अबू फ़रहान छोटू
कोसी की आस@किशनगंज
मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास (विधायक मद) योजनान्तर्गत कोचाधामन प्रखण्ड अन्तर्गत नजरपुर पंचायत के मदरसा बहरूल उलूम बादटोला अलता हाट मदरसा नं0- 609/332 के लिए दो कमरा भवन का उद्घाटन 10 लाख की लागत से माननीय विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम के कर कमलों द्वारा समारोह पूर्वक किया गया।
उदघाटन समारोह में उपस्थित-विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम, मुखिया प्रतिनिधि मालचंद, सरपंच प्रतिनिधि कुसुम लाल, समिति अबुजर गफ्फारी, जिला पार्षद प्रतिनिधि मनजूर आलम, पैक्स अध्यक्ष फिरोज अंजूम, पैक्स अध्यक्ष जुनैद आलम, मनजूर आलम, वार्ड सदस्य उस्मान आलम, मंजर आलम, पूर्व मुखिया दानिश इकबाल, मुमताज आलम, नौशाद कामिल, गंगा यादव, नाहिद अंजर, सुलतान, जहागीर आलम, कौशल कुमार सिंहा, सरफराज आलम, मदरसा सैक्ट्रेरी हाजी यासीन, मदरसा सदर फरमान आलम व अन्य मौजूद थे।