लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से हो रहे भूमि कटाव का बीडीओ ने लिया जायजा

0
66
- Advertisement -

किशनगंज : टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र सहित बिहार के तराई इलाके में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से नदी का जल स्तर बढ़ने के साथ साथ कटाव तेज होने लगा हैं। कनकई, रतुआ व गोरिया नदी के किनारे सैकड़ों एकड़ भूमि कटाव के चपेट में हैं। वही हवकोल पंचायत के वार्ड नम्बर 3 में कटाव का कहर जारी होने से स्कूल और गांव का अस्तित्व खतरे में हैं।

- Advertisement -

कटाव स्थल का जायजा लेने प्रखंड विकास पदाधिकारी गुलजारी कुमार पंडित पहुँचे और कटाव स्थल का जायजा लिया और कटाव निरोधक कार्य अभिलंब करने का आश्वासन दिया। गांव तक पहुचने के लिए सड़क नही रहने के वजह से बीडीओ डेढ़ किलोमीटर पैदल कीचड़ में चलकर कटाव स्थल तक पहुँचे। ग्रामीणों ने बताया कि कटाव इतनी तेज है कि अगर जल्द कटाव रोधक कार्य नही किया गया तो स्कूल और गांव नदी के गर्व में समाने में समय नही लगेगा। इस दौरान स्थानीय ग्रामीण सुधीर कुमार झा, मनोज कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

अबू फ़रहान छोटू
कोशी की आस@किशनगंज

- Advertisement -