अबू फ़रहान छोटू
कोशी की आस@किशनगंज
जिले में लॉकडाउन के चौथे दिन टेढ़ागाछ पुलिस ने शनिवार को पुलिस वाहन लेकर सम्पूर्ण बंद का पालन करने व सड़क पर नहीं आने की अपील करते हुए क्षेत्र में घूम-घूम कर प्रचार प्रसार किया। इस दौरान अनावश्यक रूप से सड़क पर घूमने वाले बड़े व छोटे बच्चों को चेतावनी दी गयी कि जो सड़क पर घूमते नजर आएंगे तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
साथ ही लोगों को जागरूक कर उन्हें साफ-सफाई के साथ संयम से अपने घर में ही रहने की अपील की गयी। इधर टेढ़ागाछ बीडीओ ने बताया कि कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए सरकार के निर्देशों का पालन सब को करना पड़ेगा। लॉकडाउन के दौरान किसी अन्य राज्यों से आ रहे लोगों पर प्रशासन कड़ी नजर रख रही है, फिर भी स्थानीय लोगों का हमें सहयोग जरूरी है।
पंचायत स्तर पर जनप्रतिनिधियों को भी मजबूर व जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए आगे आने की अपील की गयी है।उन्होंने कहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टेढ़ागाछ में दस बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है।