किशनगंज जिला अंतर्गत कोचाधामन विधायक मुजाहिद आलम ने जिलाधिकारी आदित्य प्रकाश से उनके कार्यालय जाकर लॉकडाउन के कारण विभिन्न उत्पन्न हुए समस्याओं पर विचार विमर्श किया। इस दौरान जो लोग भी बाहर से आ रहे हैं उनके लिए बने प्रखंड क्वारनटाइन केन्द्र में बेहतर रहने, खाने-पीने की सुविधा उपलब्ध कराने की बात की गई। क्वारनटाइन केन्द्र में रहने के बाद सभी प्रवासियों को रेल किराया प्लस 500 रूपये दिया जायेगा।
किशनगंज जिले में दूसरे राज्यों जैसे असम, उत्तर प्रदेश, झारखंड, उड़ीसा एवं पश्चिम बंगाल के लोग जो फंसे हुए हैं, उनका रजिस्ट्रेशन कराकर वहां की राज्य सरकारों से बात कर उनको वापस भेजने की कार्रवाई की जाएगी।
निर्माणाधीन सड़कों एवं पुलों के निर्माण हेतु मेटेरियल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। जो लोग इलाज एवं दूसरे जरूरी कार्यों के सिलसिले में किशनगंज से बाहर जाना चाहते हैं उनके लिए ईपास की व्यवस्था हो। आनलाइन इसके लिए जिलाधिकारी के यहाँ अपलाई कर सके आदि मसले पर बात की गई।
अबू फ़रहान छोटू
कोशी की आस@किशनगंज