किशनगंज जिले के टेढागाछ प्रखंड के मटियारी पंचायत के मालिक टोला दरबारी गाँव में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नदी कहर बरपा रही है। लोग अपने पक्के कच्चे मकान को अपने हाथों से तोर रहें हैं। नदी का कटाव बहुत तेजी से हो रहा है, लोग दहशत में हैं, इससे पूर्व कनकई नदी ने माली टोला गांव के 77 घर को अपने आगोश में ले लिया था।
बीच में महानदी का जलस्तर गिर गया था लोग सुकून की जिंदगी जी रहे थे अचानक 3 दिन से बारिश होने की वजह से कनकई नदी में जलस्तर बढ़ने से फिर से नदी गांव के घरों को अपने आगोश में ले रहा है। लोग अपने घर को तोड़कर सड़क के किनारे में गुजर-बसर कर रहे हैं।
इन लोगों को खाने पीने से लेकर दवाई इत्यादि की काफी किल्लत हो रही है स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि प्रशासन की ओर से अभी तक लोगों को प्लास्टिक और चुरा दिया गया है। 3 माह से कनकई नदी का तांडव मचा रहा है लेकिन प्रशासन की ओर से अभी तक कटाव रोधक कार्य नहीं किया गया है, जिससे स्थानीय लोग काफी आक्रोश में हैं।
अबू फ़रहान छोटू
कोशी की आस@किशनगंज