अबू फ़रहान छोटू
कोशी की आस@किशनगंज
जिले के हल्दिखोड़ा पंचायत के मदरसा बहरुल उलूम सिंघाड़ी भोरहा में शिक्षक के विदाई समारोह का आयोजन मदरसा प्रबंध कमेटी के द्वारा आयोजित किया गया जिसमें विधायक मुजाहिद आलम की उपस्थिति में आसपास के ग्रामीणों ने मदरसा के शिक्षक मास्टर अब्दुल हलीम को नम आंखों से विदाई दिया।
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक मुजाहिद आलम ने कहा कि मास्टर अब्दुल हलीम बहुत ही मृदुभाषि इंसान रहे हैं जो समय के पाबंद थे एवं सेवानिवृत्ति के बाद वे स्वस्थ्य एवं दीर्घायु रहे यही हमारी कामना है।
मौके पर मदरसा के अध्यक्ष अल्हाज हबीबुर रहमान, सचिव मास्टर महफूज आलम, प्रधान मौलवी जाहिदुर रहमान, मदरसा टिचर्स एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव जाहिदुर रहमान, अबसार आलम, मास्टर शहबाज आलम साहिल, मास्टर नवेद अंजर, मास्टर सद्दाम भारती, जुलकर नैन, हनीफ आलम, मुखिया हसनैन अहमद, पूर्व मुखिया मंसूर आलम, रागिब, मुदस्सीर हयात, अम्मान जफर आगा, महबूब आलम, ममनून आलम, हाफिज निसार, सालिम, जफरुल आलम आदि उपस्थित थे।