माध्यमिक और उच्च विद्यालय में उन्नयन स्मार्ट क्लास का उद्घाटन

0
304
- Advertisement -

अबू फरहान छोटू

कोसी की आस@ टेढ़ागाछ,किशनगंज

- Advertisement -

किशनगंज टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के माध्यमिक उच्च विद्यालय बैगना में उन्नयन स्मार्ट क्लास का उद्घाटन बुधवार को प्रखंड प्रमुख मिस बाबुल एवं मुखिया ग्राम पंचायत बैगना एजाज हसन व स्कूल के प्रधानाध्यापक अली आजम रब्बानी ने समारोह पूर्वक किया। उद्घाटन के मौके पर उपस्थित छात्र-छात्राओं को व अभिभावकों को संबोधित करते हुए प्रमुख श्री बाबुल ने कहा कि स्मार्ट क्लास से बच्चों के सृजनात्मक व बौद्धिक विकास में वृद्धि होगी जिससे बच्चे सरल तरीक़े से ज्यादा ज्ञान अर्जित कर बेहतर रिजल्ट दे पाऐंगे। उद्घाटन के मौके पर अबू इंतेखाब दानिश साहब, समिति प्रतिनिधि संतोष सिंह, अनवर आलम उप मुखिया सर्वातलाल बसाक, उप सरपंच कुँवर लाल हरिजन विद्यालय के प्रधानाध्यापक व सहायक शिक्षकों के अलावे बहुत सारे अभिभावक उपस्थित थे।

वही झाला पंचायत के बलुआजागीर स्थित उच्च विधालय भोजपुर बलुआ में उन्नयन स्मार्ट क्लास का उद्धाटन बुधवार को मुखिया मुदस्सिर आजाद, सरपंच जलाल उद्दीन प्रधानाध्यापक नवोध कुमार यादव ने विधिवत रूप से फीता  काटकर उद्घाटन किया। मौके पर उप मुखिया किशनदेव मंडल, अजीम उद्दीन अरुण कुमार यादव एवं स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।

- Advertisement -