किशनगंज जिले के टेढागाछ महिला पर्यवेक्षिका श्वेता कुमारी के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान के लिए मतदाता जागरुकता रैली निकाली गई। रैली धबेली पंचायत के वार्ड नम्बर 13 में निकली गई।
रैली के दौरान आमलोगों को चुनावी महापर्व में शत-प्रतिशत भागीदारी निभाकर भय मुक्त तथा निर्भिक होकर मतदान करने को प्रेरित किया गया। आइसीडीएस की बैनर तले निकाली गई रैली महिला पर्यवेक्षिका सहित सेविका-सहायिका ने भाग लिया।
मतदाता जागरूकता रैली पंचायत के विभिन्न वार्डो से निकली गई। गली-मुहल्लों का भ्रमण कर आमलोगों को शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने को प्रेरित किया। इस दौरान सेविका-सहायिकाओं ने वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है। चाहे नर हो नारी, मतदान है सबकी जिम्मेदारी, पहले मतदान फिर जलपान आदि नारे लगाए।
अबू फ़रहान छोटू
कोशी की आस@किशनगंज