किशनगंज जिले के कोचाधामन विधायक मुजाहिद आलम ने छूटे हुए गरीब परिवार जिनका अभी तक राशनकार्ड नहीं बना है, के मामले को लेकर बीडीओ मिन्हाज आलम एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी किशनगंज सुरज रजक के साथ बैठक की। बैठक में उपस्थित इन्तसार आलम, मास्टर अबुल वफा व अन्य। किशनगंज प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों के दस पंचायतों में 25429 राशनकार्ड निर्गत है जिससे 126583 लोग लाभान्वित हैं। ठीक इसी प्रकार शहरी छेत्र में 16375 राशनकार्ड निर्गत है जिससे 80438 लोग लाभान्वित हो रहे हैं। कुल 4200 राशनकार्ड आवेदनों को रिजेक्ट कर दिया गया है। इनमें बहुत सारे गरीब परिवार भी शामिल हैं।
इस सम्बन्ध में विधायक कोचाधामन ने 31 मार्च को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उक्त मामले से अवगत कराया था। सरकार के निर्देशानुसार इन रिजेक्ट आवेदनों में से दो दिनों के अन्दर गरीबों की पहचान कर सरकार को सूचि उपलब्ध कराना है ताकि छोटे हूए गरीब परिवारों को भी मुफ्त अनाज एवं एक हजार रुपये उनके खाते में मिल सके।
अबू फ़रहान छोटू
कोशी की आस@किशनगंज