अबू फरहान छोटू
कोसी की आस@ टेढ़ागाछ,किशनगंज
जिले के टेढ़ागाछ थाना परिसर में बुधवार को मोहर्रम के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक थानाध्यक्ष चितरंजन प्रसाद यादव की अध्यक्षता में की गई। इस मौके पर थाना क्षेत्र के सभी पंचायतों से जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी व गणमान्य लोगों ने भाग लिया।बैठक में सीओ शिवजी भट्ट ने सभी पंचायतों से आए जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 10 सितम्बर को मोहर्रम पर्व है। सभी अपने-अपने क्षेत्र में मोहर्रम पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं। उन्होंने किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की। उन्होंने कहा पहले सत्यता की जानकारी जरूरी है। अगर पर्व मनाने के दौरान किसी तरह की कोई समस्या उत्पन्न हो या अन्य कोई अफवाह सुनने को मिले तो उसकी सूचना तत्काल प्रशासन को देंगे। इन अवसरों पर शरारती तत्वों के द्वारा समाज में तरह-तरह की अफवाहें फैलाई जाती है। जिसके झांसे में लोग आ जाते हैं और अफरा-तफरी से नुकसान हो जाता है। जिस पर आप सभी लोग जागरूक रहें।
वहीं थानाध्यक्ष चितरंजन प्रसाद यादव ने शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए उपस्थित लोगों से त्यौहार के दौरान सौहार्दपूर्ण व भाईचारा का माहौल बनाने में सहयोग करने की अपील की। इस मौके पर जिला परिषद प्रतिनिधि रफीक आलम, मुखिया तस्नीम अत्तहर, जगदीश प्रसाद साह, सत्यनारायण साह, पूर्व प्रमुख इस्माइल आजाद, विंदेश्वर साह, पूर्व जिला पार्षद शौकत अली, पूर्व पार्षद महेंद्र प्रसाद सिंह, अबू बकर, सीताराम पासवान, सरपंच जगदीश प्रसाद शर्मा, पंखो देवी स्थानीय पुलिस प्रशासन के लोग, जनप्रतिनिधि व अन्य लोग उपस्थित थे।