मुखिया जगदीश प्रसाद साह ने भोरहा पंचायत में लगवाया डस्टबिन।

0
389
- Advertisement -

अबू फरहान छोटू

कोसी की आस@ टेढ़ागाछ,किशनगंज

- Advertisement -

केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत मिशन के तहत किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत भोरहा पंचायत के मुखिया जगदीश प्रसाद साह ने अपने पंचायत को स्वच्छ रखने के लिए प्रत्येक वार्ड में डस्टबिन की व्यवस्था की है। बिहार प्रदेश का यह पहला पंचायत है, जहाँ प्रखंड विकास पदाधिकारी गुलजारी कुमार पंडित के सक्रियता से यह कार्य पंचायत में सम्पन्न हुआ। मुखिया जगदीश प्रसाद साह ने स्वच्छता के प्रति लोगो को जागरूक किया। अपने पंचायत में 13 वार्डो में 30 अलग-अलग जगह कूड़ेदान लगवाया हैं। जिसमे एक सूखा कचड़ा व एक मे गीला कचड़ा डालने के लिए है। मुखिया ने अपने पंचायत में घर-घर जाकर लोगो को कूड़ेदान में कचड़ा फेकने का अनुरोध किया। मुखिया ने ग्रामीणों को बताया कि हरे रंग के डब्बा में रसोई के गिला कचड़ा, सब्जियों, फलों के छिलके, पका हुआ भोजन, अंडे के छिलके, पेड़ से गिरी हुई पत्तियां, पूजा के फूल मालाएं, घास आदि तथा नीले रंग के कूड़ेदान में प्लस्टिक की वस्तुएं, धातु और अन्य सूखा कचड़ा डालने को कहा।  मुखिया के इस कार्य को ग्रामीणों ने खूब सराहा। ग्रामीणों ने कहा कि इस कार्य से अब गांव के लोगो को भी स्वच्छ रहने का मौका मिलेगा।

- Advertisement -