किशनगंज : NBPDC से कागजी प्रक्रिया पुरी कर विधायक ने पीड़ितों को मुआवजे के चार लाख का चेक दिया।

0
120
- Advertisement -

अबू फ़रहान छोटू
कोशी की आस@किशनगंज

जिले के सोन्था पंचायत के भागपुनास की शमीमा खातुन की मृत्यु लाॅ टेंशन तार (एलटी) की चपेट में आने से 18 अगस्त 2018 को हो गई थी। नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड, पटना से आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरा कर विधायक मास्टर मुजाहिद आलम के द्वारा शुक्रवार को मृत्तिका के घर पहुंच कर उनके पति मो ताहिर आलम को चार लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया।

- Advertisement -

वहीं अररिया किशनगंज बाॅडर पर अवस्थित मजकुरी पश्चिम गांव में टेंट का काम करने के दौरान हाईटेंशन तार (एचटी) की चपेट में आने से बलिया पंचायत के कदमगाछी गांव निवासी श्रीचरण राम की मृत्यु हो गई थी। नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड, पटना से आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरा कर विधायक मुजाहिद आलम ने शुक्रवार को मृतक के आश्रित उन्की पत्नी प्रमिला देवी को उनके घर पहुंच कर चार लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया।

इस मौके पर मोहम्मद सनाउल्लाह, शहनवाज आलम, शहबाज आलम साहिल, आलम रब्बानी शाही, सद्दाम भारती, बाबर आलम, मुख्तार आलम, तनवीर आलम, अब्दुर्रहमान, नाजिम अख़्तर, मो गादू, मो हासिम, तनवीर आलम, कमरुज्जमा, तुफैल अहमद डब्लू, दिलशाद आलम,फ़राज़ रिज़वी, कौशल कुमार सिन्हा, शाहिद आलम, पंसस राजदेव मंडल, रागिब अनवर, हसनैन आलम, शहीद आलम, जुनैद आलम, संजय यादव,मो शाह आलम, ऐजाज आलम, तौकीर आलम, प्रेम लाल, कौशल कुमार सिन्हा, नकीब अनवर, मो सलमान आदि उपस्थित थे।

- Advertisement -