अबू फ़रहान छोटू
कोसी की आस@किशनगंज
बिहार की राजधानी पटना में गूँजी पंचायत वार्ड सचिव की आवाज। बिहार प्रदेश पंचायत वार्ड सचिव संघ के आह्वान पर “सभी वार्ड क्रियान्वयन प्रबंधन समिति” के सचिवों ने अपनी मानदेय एवं स्थायीकरनण की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।
इस धरना प्रदर्शन में किशंगनज के युवा ज़िला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सरवर आलम, सरगर्म ज़िला पार्षद प्रतिनिधि इमरान आलम ने भी शामिल होकर प्रदर्शनकारियों में जोश भरने का काम किया। दोनों ने कहा कि हम आपकी माँगों के साथ हैं, आपके अधिकार की लड़ाई में हमलोगों का पूरा सहयोग रहेगा। हिम्मत, दृढ़ता और एकजुटता के साथ संघर्ष करें, कामयाबी ज़रूर मिलेगी। एक-न-एक दिन सरकार को झुकना होगा, और आपकी मांगों को पूरा करना होगा। उनलोगों का कहना था कि सनद रहे कि मुख्यमंत्री महोदय के सात निश्चिय कार्यक्रम को जमीनी स्तर पर सफल बनाने में वार्ड सचिवों का महत्वपूर्ण योगदान है, लेकिन दुर्भाग्य है कि इन्हें न मानदेय है और न कोई भत्ता।