किशनगंज : किसानों के हित में कार्य करें पैक्स चैयरमैन -इमरान।

0
205
- Advertisement -

अबू फ़रहान छोटू
कोसी की आस@किशनगंज

जिले के बहादुरगंज में पैक्स चुनाव में सभी विजयी उम्मीदवारों का स्वागत करते हुए ज़िला पार्षद प्रतिनिधि इमरान आलम ने कहा कि किसानों का हित मे कार्य करें, धान खरीद का समय आ गया है, नव निर्वाचित सभी पैक्स चेयरमैन पर बड़ी जिम्मेदारी है कि किसानों का सरकारी समर्थन मूल्य पर धान खरीदी कर उसे उचित लाभ दिया जाय।

- Advertisement -

उन्होंने आगे कहा कि असफल उम्मीदवारों से भी उन्होंने आग्रह किया कि आप मायूस न हो, किसानों के अधिकारों के लिए आवाज़ बुलंद करते रहें, स्वस्थ वातावरण में विपक्ष के कार्य का निर्वहन करें, एक दिन ज़रूर कामयाबी मिलेगी। उक्त बातें उन्होंने दुर्गापुर बनगामा पंचायत से विजयी पैक्स अध्यक्ष नुसरत जहाँ एवं उनके पति अबु नसर, झिंगाकाटा से ओबेदुर रहमान, महेशबथना से शाहिद आलम, लौचा से इनामुल हक़, भाटाबाड़ी से मतीउर रहमान, प्लसमनी से मसौवीर आलम को माल्यार्पण कर अभिनंदन करने के बाद कहा।

- Advertisement -