किशनगंज : अग्निकांड से प्रभावित और पानी में डूबने से हुई मौत वाले पीड़ित परिवार को दिया गया मुआवजा।

0
197
- Advertisement -

अबू फ़रहान छोटू
कोसी की आस@किशनगंज

जिले में शनिवार को टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित सूचना एवं प्रोद्योगिकी भवन के सभागार में प्रखंड क्षेत्र के 9 अग्नि पीड़ित परिवारों को मदद के रूप में 9800 रुपये की दर से कुल 88200/- रुपये का चेक विधायक मुजाहिद आलम के द्वारा प्रदान किया गया।

- Advertisement -

मौधो पंचायत के हांडीभासा निवासी उर्मिल देवी, कैरीबीरपुर पंचायत के कन्हैयाबाड़ी निवासी अजमेरी बेगम मजगामा पंचायत के कन्हैयाबाड़ी निवासी नरगुन निशां, जुलेखा खातुन, शाकिर आलम, सज्जाद आलम पाटकोईकला पंचायत के पाटकोई खुर्द निवासी कामेली खातुन तथा गरगांव पंचायत के सराय निवासी आसमा खातुन का आवासीय घर सहित अन्य सामग्री जल कर तबाह हो गया था।

वहीं पानी में डूबकर मरे सोन्था पंचायत के सजेवर निवासी आकाश कुमार पंडित के आश्रित संजय कुमार पंडित को तथा किशनगंज बहादुरगंज सड़क स्थित डेरामारी के पास सड़क दुर्घटना में मरे डेरामारी पंचायत के धनपुरा निवासी ललित पासवान के आश्रित रामरति देवी, कैरीबीरपुर के पास सड़क दुर्घटना में मरे कैरीबीरपुर निवासी ललिता देवी के आश्रित बलराम साह, पानी में डूबकर मरे कैरीबीरपुर पंचायत के कुआरीकैरी निवासी सलीमुद्दिन उर्फ जुम्मन के आश्रित मुसमात आबेदा तथा नदी में डूबकर मरे डेरामारी पंचायत के डेरामारी निवासी रामस्वरुप सदा के आश्रित ढाको देवी सहित कुल 5 पीड़ितों को अनुग्रह अनुदान योजना के तहत मिलने वाली चार-चार लाख रुपये की दर से कुल 20 लाख रुपये का आरटीजीएस के माध्यम से भुगतान संबंधित प्रमाण पत्र भी विधायक मुजाहिद आलम के द्वारा प्रदान किया गया।

 

इस मौके पर अंचल अधिकारी खालिद हसन, मुखिया प्रतिनिधि हयात शरमद, अबुनसर, प्रमुख पति जवादुल हक, सद्दाम भारती, नवाब अनवर खान, मुखिया प्रतिनिधि हसनैन अहमद, जुलफेकारुल हसन भुट्टू, मुनाजिर हार्डवेयर, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि जमील अखतर, पंसस शेर आलम, सरपंच संघ के अध्यक्ष तनवीर कमाल, शहजाद, वार्ड सदस्य मंजर आलम अंसारी, वार्ड सदस्य मंजर आलम कोल्हा, आईटी मैनेजर रिजवान आलम, मोहतसीम कवारी, खुबेब, इन्तेसार आलम राही, मुखिया प्रत्याशी मो बाबर आलम, रजी अहमद खान सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

- Advertisement -