किशनगंज : प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत प्रखंड के 166 वार्ड में शिविर का आयोजन होगा- वीडियो टेढागाछ।

0
194
- Advertisement -

अबू फ़रहान छोटू

कोसी की आस @टेढागाछ,किशनगंज

- Advertisement -

जिले के टेढागाछ प्रखंड के सभी पंचायतों के वाडों में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए टेढागाछ प्रखंड विकास पदाधिकारी गुलजारी कुमार पंडित ने बताया कि टेढागाछ के 12 पंचायतों के 166 वार्डों में सरकार का महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत शिविर का आयोजन कर गोल्डन कार्ड बनाया जाएगा, जिससे लाभुक कहीं भी रजिस्टर्ड हॉस्पिटल में मुफ्त में इलाज करा पाएंगे।

उन्होंने आगे बताया कि इस महत्वपूर्ण कार्य हेतु प्रखंड पंचायत के प्रत्येक वार्ड में कैंप का आयोजन किया जाना है। इस कार्य हेतु कार्य दल का गठन किया गया है, जिसमें वार्ड वार बीएलओ आशा कार्यकर्ता, जीविका व विकास मित्र को मुख्य रूप से प्रतिनियुक्त किया गया है। इस कार्य में कोताही बरतने वाले कर्मी के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की जाएगी।

आगे कहा कि जिन लाभुकों के पास पीएम लेटर आ चुका है, वह लाभुक अपने वार्ड में जाकर शिविर में गोल्डन कार्ड बना सकते हैं। प्रखंड क्षेत्र के पंचायत में 1 दिन में सभी वार्डों में शिविर का आयोजन किया जाएगा। पंचायत में होने वाले शिविर का विवरण इस प्रकार है- 29/10 भोरहा पंचायत के सभी वार्डों में शिविर का आयोजन किया जाएगा, 28/10 से हाटगाव पंचायत में, 30/11को खानियाबाद पंचायत में, 04/11धवेली पंचायत में, 05/11 को झाला पंचायत में,06/11 हवाकोल पंचायत में, 07/11 झुनकी मुसहरा पंचायत में, 09/11 को मटयारी पंचायत में,10/11 को चिलहानिया पंचायत में, 09/11 डाकपोखर पंचायत में,11/11बैगाना पंचायत में,12/11कालपीर पंचायत में, 13/11 हाटगाव पंचायत में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का शिविर लागाया जाएगा।

 

बीडीओ ने बताया कि एक दिन में एक पंचायत के सभी वार्डों में लगेगा। शिविर मुख्य रूप से बीएलओ, विकास मित्र, जीविका दीदी और आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।

- Advertisement -