किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड के चिल्हनियाँ पंचायत के देवरी आदिवासी टोला में 5 घर व हवाकोल पंचायत के हवाकोल खुर्द में 3 घर रेतुआ नदी में कटकर विलीन हो गया। जानकारी के अनुसार कटाव पीड़ितों को सोमवार को प्रखंड मुख्यालय में बुलाकर राहत सामग्री वितरण किया गया।
राजस्व कर्मचारी कृष्ण मोहन राय ने बताया चिल्हनियाँ पंचायत के कटाव पीड़ितों में नर बहादुर सिंह, मु०महामुनि हेम्ब्रम, सुकल बेसरा, सीता मुर्मुर, सोम सोरेन एवं हवाकोल पंचायत के हवाकोल खुर्द के कटाव पीड़ितों में अमर लाल मंडल, कमल मंडल, व मु०बिनियाँ देवी का घर रेतुआ नदी के कटाव में पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है।
उन सभी कटाव पीड़ित परिवारों को अंचल कार्यालय परिसर में बुलाकर राहत सामग्री दी गयी है। वहीं कटाव पीड़ितों ने बताया वे नदी के कटाव के कारण बेघर हो गये हैं। उनका सारा सामान क्षतिग्रस्त हो गया है और बेघर होकर जान माल की सुरक्षा के लिए सीओ साहब से मदद मांगने टेढ़ागाछ आये थे। यहाँ ढाई किलोग्राम चुड़ा, एक किलोग्राम चना, आधा किलोग्राम गुड़ एवं प्लास्टिक मिला है।
अबू फ़रहान छोटू
कोशी की आस@किशनगंज