किशनगंज जिले के टेढागाछ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारी को ट्रेनिंग दिया गया, जिसकी अध्यक्षता डॉ प्रमोद कुमार ने किया। बैठक में मुख्य रूप से आंगनबाड़ी के सेविका सहायिका आशा कार्यकर्ता एन एम बैठक में उपस्थित हुए सभी कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग के बाद हेल्प डेस्क किट दिया गया।
कोरोना संक्रमण के दौरान होने वाले चुनाव में लोगों को संक्रमण से बचाये रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तत्तपर है. इसके लिए मतदान के लिए बनाए गए सभी बूथों पर एक स्वास्थ्यकर्मी की तैनाती की जाएगी, जो मतदान देने से पूर्व लोगों की स्वास्थ्य जांच थर्मल स्क्रीनिंग के जरिए करेंगे। इसके साथ ही वोट डालने से पूर्व सभी मतदाताओं को मास्क और ग्लव्स का इस्तेमाल करना जरूरी होगा।
इस सम्बंध में होने वाली जांच व अन्य सभी कोविड प्रोटोकॉल सम्बंधित जानकारी के लिए सभी स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया टेढागाछ स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित प्रशिक्षण प्रखंडों में कार्यरत सभी आशा, एएनएम, आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका आदि को जानकारी दी गई बैठक में मुख्य रूप से डॉ प्रमोद कुमार, डॉक्टर वाइ सिंह, बीएचएम सुनील कुमार ,बीसीएम सरिता कुमारी, अरविंद कुमार, तुषार कुमार इत्यादि स्वास्थ्य कर्मी बैठक में उपस्थित थे।
अबू फ़रहान छोटू
कोशी की आस@किशनगंज