अबू फ़रहान छोटू
कोसी की आस@किशनगंज
जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में बसंत पंचमी के अवसर पर गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से माँ सरस्वती की पूजा अर्चना की गई। प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी व गैर सरकारी शैक्षणिक संस्थानों में एवं विभिन पूजा पंडालों तथा निजी आवासों में माँ सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई।
इस मौके पर विभिन्न स्थानों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। विद्या की देवी माता सरस्वती की पूजा अर्चना कर स्कूली बच्चों ने हर्षोल्लास के साथ भजन कीर्तन में भाग लिया। प्रखंड क्षेत्र के टेढ़ागाछ, रामपूर चौक, झाला चौक, फतेहपुर, बीबीगंज, मटियारी, सुहिया हाट, हवाकोल, बेणुगढ़, झुनकी चौक, बैगना, रहमतपुर, धाधर, देवरी, चैनपुर, घनिफुलसरा, बभनगामा, कुवाड़ी, कजलेटा, फराहबाड़ी आदि शैक्षणिक संस्थानों व पूजा पंडालों में व्यापक रूप से सजाकर माता की प्रतिमा की पूजा अर्चना गई।
इस मौके पर पुलिस प्रशासन द्वारा जगह-जगह पर जाकर पूजा कमिटियों को विशेष निर्देश दिया जा रहा है। थानाध्यक्ष चितरंजन प्रसाद यादव दल बल के साथ पूजा स्थलों का जायजा ले रहें हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि इस पूजा में डीजे पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा और हुड़दंगियों पर विशेष रूप से विसर्जन के दौरान पुलिस की विशेष नजर रहेगी।