अबू फरहान छोटू
कोशी की आस@किशनगंज
जिले के टेढ़ागाछ अंतर्गत 52 वीं बटालियन एसएसबी कैम्प सोनपुर के जवानों ने गुरुवार की सुबह भारत- नेपाल सीमा के निकट पीलर संख्या 157/2 स्थित भारतीय क्षेत्र में नाका गश्ती के दौरान 60 बोतल नेपाली शराब के साथ एक युवक को धड़ दबोचा है। गिरफ्तार युवक की बाइक व जब्त शराब एसएसबी द्वारा सिकटी पुलिस को सौप दिया गया। इस मामले में सिकटी थाना सूत्रों के सोनपुर एसएसबी कैंप के सहायक कमांडेंट जाकिर अली के आवेदन पर सिकटी थाना में मामला दर्ज की गई है।
बाइक व जब्त शराब के साथ गिरफ्तार युवक को सिकटी पुलिस के हवाले की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार युवक का नाम विशेष कुमार मंडल पिता देवानंद मंडल ग्राम बलवा भीमा थाना पलासी जिला अररिया का निवासी बताया जा रहा है। एसएसबी ने जब्ती सूची बनाकर सिकटी पुलिस को सौप दिया है। जब्त शराब व बाइक की अनुमानित कीमत 95000 बताई जा रही है।
भारत -नेपाल सीमा पर असामाजिक तत्वों पर एसएसबी द्वारा लगातार पैनी नजर रखी जा रही है। एसएसबी जवानों द्वारा सीमा क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग किया जा रहा है और तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेजी जा रही है। जिससे शराब के कारोबारियों में हड़कम्प है। इस अभियान में राम पाल, जितेन्द्र सिंह मेहता, अभय कुमार, विजय कुमार, अनिल कुमार सिंह, मारू राहुल आदि एसएसबी शामिल थे।