किशनगंज : भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में एस एस बी द्वारा ग्राम समनव्यक बैठक का आयोजन।

0
91
- Advertisement -

एस एस बी 12 वीं वाहिनी के सौजन्य से शनिवार को माफी टोला केम्प में ग्राम समनव्यक बैठक का आयोजन किया गया।डिप्टी कमाण्डेन्ट वीरेंद्र चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में खनियाबाद पंचायत के मुखिया ओम प्रकाश मंडल, भोरहा पंचायत के पूर्व उप मुखिया अशोक प्रसाद सिंह, मिडिल स्कूल फतेहपुर के प्रधानाधयापक अशोक कुमार गुप्ता, उ0 म0 वि0 लालपानी के शिक्षक समसाद आलम, उ0म0वि 0के हरिहरपुर के शिक्षक मनोज कुमार मंडल तथा तीनों विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के साथ उनके अभिभावक व ग्रामिण मौजूद थे।

- Advertisement -

इस बीच एसएसबी की ओर से बच्चों को वालींबाल व फुटबाल नेट सहित दिया गया। बैठक के दौरान डिप्टी कमाण्डेन्ट वीरेंद्र चौधरी ने अपने सम्बोधन में कहा कि भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र के निगहबानी के लिए एसएसबी की तैनाती है। खुली सीमा को लेकर तस्कर सहित आतंकी तत्व फायदा उठाने की कोशिश करते हैं। कोई भी अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के फिराक में रहते हैं। देश के साथ-साथ आप लोगों की रक्षा करना एस एस बी का दायित्व है। जब भी अप्रिय घटना हो एस एस बी को सूचना दें।

आगे उन्होनें बच्चों को खेल के महत्व व फायदा के बारे में विस्तार से बताया। बैठक में माफी टोला केम्प के निरीक्षक दोर्जी ताशी, उप निरीक्षक दिवान सिंह व जितेन्द्र शर्मा, सहायक उप निरीक्षक अमर ज्योति व राजेन्द्र कुमार सहित एस एस बी के जवान उपास्थित रहें।

अबू फ़रहान छोटू
कोशी की आस@किशनगंज

- Advertisement -