किशनगंज : छात्र जनता दल (यू.) द्वारा मारवाड़ी कॉलेज में होली मिलन समारोह आयोजित

0
111
- Advertisement -

अबू फ़रहान छोटू
कोशी की आस@किशनगंज

जिला छात्र जनता दल (यू.) किशनगंज की ओर से मारवाड़ी कॉलेज में होली मिलन समारोह आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता छात्र जदयू जिलाध्यक्ष इन्तसार आलम ने किया। इस बार की होली माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के आदेशानुसार शिक्षकों और छात्रों के बीच रंगों के साथ नहीं बल्कि फूलों के साथ मनाई गई, होली मिलन समारोह बहुत ही खुशगवार वातावरण में संपन्न हुआ।

- Advertisement -

गंगा जमुनी तहजीब की मिशाल को जिंदा रखते हुए प्रभारी प्रधानाचार्य ने इन्तसार आलम को प्यार भरा आशिर्वाद दिया। आज के इस आपसी सौहार्द के माहौल में जद यू जिलाध्यक्ष बुलंद अखतर हाशमी, प्रभारी प्रधानाचार्य यू.सी. यादव, प्रो. के.डी. पोद्दार, डा. गुलरेज रेशन रहमान, डॉ. सजल प्रसाद, प्रो. संतोष कुमार सिंह, डॉ. आशवनी कुमार, डॉ. सतीश कुमार, डॉ. सुनील कुमार कर्मकार, डॉ. फरहत अमीज, डॉ. खुर्शीद हुसैन, प्रो. अवदेश मुखिया, कमाल अंजुम, महताब आलम, शाकिब आलम, एम.ए. हुसैन, अबु दरदा अलिग, नौशाद आलम, वासिफ अहमद, रेहान राही, सावानी आलम, अदनान आलम, आसिफ आलम, इन्तखाब आलम, नवाब आलम, शहरयार रेजा व अन्य लोग भी उपस्थिति रहे।

- Advertisement -