अबू फरहान छोटू
कोशी की आस@किशनगंज
जिले के टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र अंतर्गत सीमा सड़क फतेहपुर में बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर टेढ़ागाछ पुलिस ने एक ट्रक जब्त किया है। जिसमें 302 बोरा चीनी लदा मिला। बीडीओ गुलजारी कुमार पंडित ने बताया कि चीनी, लखनऊ से अररिया लाने का ट्रक चालक के पास परमिट था। लेकिन वह इसका गलत उपयोग कर अररिया से चलकर टेढ़ागाछ के फतेहपुर पहुँच गया।
साथ ही प्राप्त सूचना के अनुसार चीनी, नेपाल भेजने के फिराक में जुटा हुआ था। गुप्त सूचना पाकर त्वरित कारवाई की गयी और मौके पर चीनी सहित ट्रक पकड़ लिया गया। उन्होंने बताया कि चीनी, धवेली पंचायत के जनवितरण प्रणाली के दुकानदार नाहेदा खातून के गोदाम में रखा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कारोबारी का नाम राजकुमार भाटिया अररिया निवासी है। वहीं चालक मो० प्रवेज आलम एवं सहायक चालक गौतम कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया गया है।