अबू फ़रहान छोटू
कोशी की आस@किशनगंज
शनिवार को जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के मौधो एवं कोचाधामन पंचायत को जोड़ने वाली सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक मुजाहिद आलम ने फीता काट कर किया। इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक मुजाहिद आलम ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत टेना हाण्डिभाषा प्रधानमंत्री सड़क से कोचटोला होते हुए रानी मोड़ तक बनने वाली सड़क निर्माण कार्य के लिए पिछले विधानसभा चुनाव के बाद से ही प्रयासरत था, जो आज पूरा हो गया है एवं शिलान्यास के साथ निर्माण कार्य भी चालु हो गया है।
उन्होंने मौके पर उपस्थित संवेदक को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी सूरत में निर्माण कार्य के गुणवत्ता से छेर छार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर कोचाधामन सरपंच संघ के अध्यक्ष तनवीर कमाल, सद्दाम भारती, मोहम्मद रईस रेजा, खुबेब, फराग आलम, पंच सदस्य साबीर आलम, वार्ड सदस्य भुवनेश्वर, वार्ड सचीव राम कुमार यादव, वार्ड सदस्य कमलेश सिंह, पवन कुमार यादव, समशाद आलम, शयाम लाल यादव, पूर्व समिति सदस्य प्रतिनिधि नाजिश अनवर, तवक्कुल आलम आदि लोग उपस्थित थे।