- Advertisement -
अबू फरहान छोटू
कोशी की आस@किशनगंज
जिले के टेढ़ागाछ में सीएए के विरोध में मानव श्रृखला की तैयारी के लिए इमारत ए शरिया फुलवरिया मरकज के काजी रहमान व अकमल समशी की अध्यक्षता में टेढ़ागाछ जामा मस्जिद परिसर में शुक्रवार को एक बैठक का आयोजन किया गया है, जिसमें 25 जनवरी को प्रखंड क्षेत्र में मानव श्रृखला में भाग लेने की अपील की गई है।
- Advertisement -
उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि शनिवार को सभी अपने अपने घरों के आगे लगने वाले मानव श्रृखला में जरुर शामिल हो। यह मानव श्रृखला सीएए के विरोध में लगाया जा रहा है।
- Advertisement -