किशनगंज : टेढागाछ के डाकपोखर में आग लगने से कई घर जलकर राख में तब्दील।

0
28
- Advertisement -

अबू फ़रहान छोटू
कोशी की आस@किशनगंज

जिले के टेढागाछ प्रखंड क्षेत्र के डाकपोखर पंचायत स्थित रहमतपुर गांव के वार्ड नंबर सात में आग लगने से संजय कुमार सिंह एवं बबलू कुमार दास सहित दो परिवारों का घर जलकर राख में तब्दील हो गया। अग्नि पीड़ित परिवारों में बबलू कुमार दास एवं संजय कुमार सिंह के घर शामिल है।

- Advertisement -

अचानक आग लगने की घटना से गांव में अफरा-तफरी मच गई, स्थानीय ग्रामीणों की मदद व काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। मौके पर स्टील ईट भट्ठा के मजदूरों ने भी आग बुझाने में काफी मदद की स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि घर में रखा सारा सामान जलकर स्वाहा हो गया। स्थानीय मुखिया गुड़िया गिरी ने बताया कि सीओ को घटना की जानकारी देकर अग्नि पीड़ित को प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की है।

- Advertisement -