टेढागाछ(किशनगंज)प्रतिनिधि:-
टेढ़ागाछ प्रखंड के 12 पंचायत में सिर्फ दो हल्का हैं। दो कर्मचारी के भरोसे बारह पंचायत है जिससे सरकार को राजस्व में काफी नुकसान हो रहा है, बताते चलें कि टेढागाछ अंचल कार्यालय में तीन राजस्व कर्मचारी है जिसमें से एक राजस्व कर्मचारी सज्जाद आलम को दो पंचायतों में पंचायत सेवक का अतिरिक्त प्रभार में दिया गया है । वे चिल्हनियाँ एवं डाकपोखर पंचायत का अतिरिक्त प्रभार पंचायत सचिव के रूप में कार्य कर रहे हैं। जिससे अंचल के भू संबंधित समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है।
अंचल कार्यालय से पता चला कि सज्जाद आलम, जो कि 5 पंचायतों का राजस्व कर्मचारी का प्रभार सम्हालने के बावजूद किस तरह से पंचायत सेवक का कार्य कर रहे है। हाल ही में एडीएम अंचल निरीक्षण के दौरान यह शिकायत मिली थी कि 5 पंचायतों का राजस्व कर्मचारी रहने के बावजूद भी दो पंचायत का पंचायत सचिव का कार्य कर रहे हैं। वहीं एडीएम बृजेश कुमार ने इस बात से नाराजगी जताई थी। उन्होंने अंचलाधिकारी को अभिलंब पंचायत सचिव से हटाने की बात कही थी। श्री बृजेश कुमार ने कहा था कि पहले राजस्व कर्मचारी के कार्यों को देखना है।
अंचल अधिकारी को आदेश दिया गया था कि उन्हें पुनः राजस्व कर्मचारी के रूप में अंचल में बहाल करें ताकि आम लोगों का जमीन संबंधी समस्याओं का निपटारा हो सके। किशनगंज एडीएम के आदेश के बावजूद भी कर्मचारी सज्जाद आलम पंचायत सचिव का कार्य कर रहे हैं। 12 पंचायतों के लोगों अंचल कार्यालय का प्रतिदिन चक्कर लगाते हैं लेकिन लोगों का काम नहीं हो पाने से लोग दुखी होकर वापस घर को चले जाते हैं।
अबू फरहान
कोशी की आस@किशनगंज