टेढ़ागाछ प्रखंड के आशा गांव निवासी के अहमदाबाद जाने के क्रम में ट्रेन से गिरने से मौत

0
345
- Advertisement -

अबू फ़रहान छोटू
कोसी की आस@टेढ़ागाछ,किशनगंज

जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड के आशा गांव निवासी मो0 नूर नवाज के अहमदाबाद जाने के क्रम में ट्रेन से गिरने से मौत हो गई। इस घटना से समूचे गाँव में मातम पसरा हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार किशनगंज जिले के टेढागाछ प्रखंड क्षेत्र के हाटगांव पंचायत के आशा निवासी नूर नवाज का अहमदाबाद जाने के क्रम में बरोदरा के पास ट्रेन से गिरकर मौत हो गई।

- Advertisement -

हादसा अहमदाबाद जाने के क्रम में हुआ, नूर नवाज पिता नाजिम आलम ग्राम-आशा, थाना-टेढागाछ, जिला-किशनगंज के निवासी थे, जिसका ट्रेन से गिरकर मौत की जानकारी प्राप्त होते ही परिवार के सदस्यों का बुरा हाल है। नुर नावाज टेढागाछ से बस से पटना और फिर पटना से अहमदाबाद गोदावरी एक्सप्रेस से जा रहे थे। इसी बीच बड़ोदरा के पास हादसा हो गया। मृतक को अहमदाबाद से प्लेन के माध्यम लाया जा रहा है।

- Advertisement -