टेढ़ागाछ के बच्चों को परीक्षा में सफल होने पर किया गया पुरस्कृत।

0
280
- Advertisement -

अबू फरहान छोटू
कोसी की आस@किशनगंज

टेढ़ागाछ के तौहिद नैशनल एकेडमी के ग्राउंड में स्थित शाइनिंग स्टार सक्सेस पॉइंट कोचिंग में सभी बच्चों के बीच उपहार बांटा गया। सभी बच्चों ने उपहार पाकर खुशी व्यक्त की और कहा कि जिस तरह हमलोगों इस परीक्षा में सफल हुए हैं, उसी तरह आगे होने वाले 10वीं परीक्षा के लिये तैयार हैं।

- Advertisement -

कोचिंग के डारेक्टर फैजान तैहीदी सहसंचालक आदिल तैहीदी सर आमिल तौहीदी ने कहा आज हमलोगों के हाथों से आपलोगों को इनाम मिला है, हमलोगों का मानना है आप सभी की मेहनत जरूर रंग लाएगा और आगे चलकर अपने साथ साथ अपने माता-पिता का नाम रोशन करेगें। आगे चल कर जब आप किसी बड़े ओहदे पर बड़े अधिकारी या बड़े व्यक्ति बनोगे तो हमसब गर्व से कह सकें कि ये सभी हमारे स्टूडेंट्स रहे है। हम लोग धीरे-धीरे ही सही चींटी चाल से एक दिन हिमालय की शिखर पर जरूर पहुंचेंगे और अपना तिरंगा लहरायेंगे। मेरा यही कामना है कि आप सभी आगे भी अच्छे से अच्छे तरीके से परफॉर्मेंस करे और बेहतर शिक्षा हासिल करें।

- Advertisement -