तीन दिन के अंदर फरार शराब तस्कर को किया गया गिरफ्तार

0
164
- Advertisement -

किशनगंज जिले के टेढागाछ थाना अध्यक्ष चितरंजन यादव की टीम ने तीन दिन के अंदर फरार शराब तस्कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। साथ मे एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है।

बताते चलें टेढागाछ पुलिस ने गुरुवार को गस्ती के दौरान थाना क्षेत्र के बलुआ जागीर के समीप नेपाली शराब बरामद करने में सफलता पाय था दोना शराब करोबारी पुलिस को देख तस्कर शराब फेककर बाइक ले फरार हो गया था।

- Advertisement -

आगे बताया गया कि नेपाली 90 बोतल शराब बरामद किया था टेढागाछ पुलिश ने पावन यादव, पंकज यादव को छापामारी कर गिरफतार किशनगंज़ जेल भेज दिया शराब के कारोबारी को जेल भेजते ही शराब के धंधेबाज मे हरकम्प मचा हुआ है, टेढागाछ पुलिश दौरा लगातार वाहन चेकिग किया जा रहा है।

अबू फ़रहान छोटू
कोशी की आस@किशनगंज

- Advertisement -