अबू फ़रहान छोटू
कोसी की आस@किशनगंज
जिले के टेढ़ागाछ में रात्रि गश्ती के दौरान भारत-नेपाल सीमा स्थित पीलर संख्या 157 के निकट 52 वीं बटालियन डी कम्पनी आमबाड़ी बीओपी के एसएसबी जवानों ने नाका गश्ती कर रहे थे, तभी एक आदमी बोरा लेकर नेपाल की ओर से आ रहा था। जवानों को देखते ही तस्कर भागने की फिराक में थे तभी एसएसबी के जावानो ने तस्कर को खदेड़कर पकड़ लिया।
जवानों ने बोङा खोलकर देखा तो उसमें नेपाली ब्राड के 330 बोतल नेपाली शराब मिला। 52 वी बटालियन डी० कम्पनी आमबाड़ी बीओपी के इंचार्ज संतोष कुमार सिंह ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर हमेशा चौकसी रहती है, तस्करी के सामान व जुड़े तस्करों को टारगेट में रखा गया है। 330 बोतल नेपाली ब्रांड की शराब नाका गश्ती के दौरान बॉर्डर के पीलर संख्या 157 के नजदीक जब्त की गई है, साथ मे एक तस्कर गिरफ्तार किया गया है। शराब को कागजी प्रक्रिया के बाद स्थानीय थाना को सुपुर्द किया गया हैं, जप्त की गई नेपाली शराब की अनुमानित कीमत एक लाख 65 हजार आकी गई है।
पेट्रोलिंग गश्ती के दौरान अमर सिंह ,उमेश कुमार सिंह ,विजय कुमार यादव ,मुकेश कुमार मंडल, संतोष कुमार, तसी स्टोबोडन इत्यादि जवान शामिल थे।