किशनगंज : सोमवार को आम आदमी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी के नेतृत्व में बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र के बीबीगंज हाट में संगठन विस्तार व बिहार विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए बैठक आयोजित कर कार्यकर्ताओं द्वारा जनसंपर्क अभियान चलाया।
बहादुरगंज विधानसभा प्रभारी दिलशाद आलम के नेतृत्व में चलाया गया जनसंपर्क अभियान बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र के बीबीगंज लक्ष्मीपुर सातकोवा पंचायत गुरुमहारा कॉल पीर मैं आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर को देखते हुए आम जनता व कार्यकर्ता के साथ मिलकर वर्तमान छलावा वाली सरकार को उखाड़ फेंकने की संकल्प लेते हुए।
इस अवसर पर दिनेश लाल हरिजन, बुधलाल मुर्मू, छोटे मुर्मू, संजय मुर्मू, बाबूलाल सोरेन, एतवार बसकी, इतवार सुरेन, सुनी सुरेन, अंजलि हेंब्रम, फूल माला किसकु, मुश्फिक आलम, रोशन कुमार साह, अजहरुद्दीन, रुबैद आलम, दिलवर हुसैन आदि ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया ।
आम आदमी पार्टी की सरकार बनाकर राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के हाथ को मजबूत कर एक स्वच्छ ईमानदार सरकार बनाना है जिससे हर व्यक्ति को शिक्षा, स्वास्थ्य, हर हाथ को रोजगार मिल सके। साथ ही साथ आने वाले पीढी़ के बच्चे भी एक स्वच्छ संस्कार में पलकर, पढ़ लिखकर भविष्य में एक सुंदर, शिक्षित, ईमानदार, बनकर देश को बंधक लगने से बचायेगा और देश को विकास की पटरी पर लायेगा जागरूकता अभियान में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के जैसा बदलाव की इच्छा जाहिर किया।
बहादुरगंज विधानसभा प्रभारी दिलशाद आलम ने कहा कि आम आदमी पार्टी विधानसभा चुनाव में मजबूती के साथ लड़ेगी। बिहार के विकास के लिए काम करेंगे, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, रोजगार के लिए बिहार में काम करने की जरूरत है।
इस दौरान श्रमिक विकास संगठन जिला संयोजक उस्मान गनी, जिला मीडिया प्रभारी मो0 शकील, मुश्फिक आलम, मनोहर शो हपना हेमराम, दिलवर हुसैन , मनोज कुमार सनोज, सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
अबू फ़रहान छोटू
कोशी की आस@किशनगंज