किशनगंज : विधानसभा सत्र में बहादुरगंज विधायक जनाब तौसीफ आलम का जलवा

0
59
- Advertisement -

अबू फ़रहान छोटू
कोशी की आस@किशनगंज

विधानसभा सत्र में बहादुरगंज के विधायक जनाब तौसीफ आलम का जलवा चला। आज उनके द्वारा जनहित के दो अहम मामले तारांकित प्रश्न के मध्यम से उठाये गए। प्रश्न संख्या 789 के माध्यम से विधानसभा के बहादुरगंज प्रखंड के तुलसिया बीबीगंज पथ के बीच धनगढ़ा काल पीर धार में विगत 5 वर्षों से पुल ध्वस्त है, जिसके कारण आवागमन में कठिनाई हो रही है।

- Advertisement -

वहीं दूसरे प्रश्न संख्या 902 बहादुरगंज प्रखंड के निसन्द्रा पंचायत के धरहरा नया टोला से कोचाधामन सीमा तक 3 किलोमीटर की सड़क कच्ची है, जिसके कारण आमजनता को आवागमन में कठिनाई हो रही है। उस पर एवं बहुत सारे मुद्दों पर आवाज बुलंद किए इसके जवाब में मंत्री जी ने कहा सब काम जल्द ही पूरा किया जायेगा।

- Advertisement -