किशनगंज : विधायक मास्टर मुजाहिद का बेणुगढ़ दौरा, टीले पर हो रहे विकास कार्य का लिया जायजा।

0
257
- Advertisement -

अबू फ़रहान छोटू
कोसी की आस@किशनगंज

जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड स्थित डाकपोखर पंचायत के बेणुगढ़ स्थित ऐतिहासिक टीला परिसर में सौंदर्यीकरण कार्य का मुआयना कोचाधामन विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने गुरुवार को कार्य स्थल पर पहुँच कर किया। उन्होंने तालाब का सौंदर्यीकरण, म्यूजियम, कोरिडोर, शौचालय एवं पार्क निर्माण के लिए स्थल का मुआयना किया।

- Advertisement -

उन्होंने सूखे तालाब, टीले के अवशेषों एवं नृत्यशाला के टीले का अवलोकन किया। विधायक श्री आलम ने कहा कि बेणुगढ़ टीले को दार्शनिक स्थल के दृष्टिकोण से विकसित किया जा रहा है। आगामी 10 नवम्बर को माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आ रहे हैं। मौके पर एहतेशाम अंजुम, प्रखंड अध्य्क्ष शाहिद आलम, पूर्व पार्षद शौकत अली, जिला पार्षद श्याम लाल राम, प्रखंड प्रमुख मिस बाबुल, मुखिया प्रतिनिधि गौतम गिरी, प्रोफेसर मुक्ति प्रसाद दास आदि मौजूद थे।

- Advertisement -