विधायक और बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष द्वारा विभिन्न सड़क का किया गया शिलान्यास

0
48
- Advertisement -

किशनगंज : MMGSY अन्तर्गत, किशनगंज प्रखण्ड के कदमरसूल से लहरा तक और बेलवा से फुटानी बस्ती तक सड़क का शिलान्यास माननीय विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम एवं बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ईरशादुल्लाह के द्वारा समारोह पूर्वक किया गया।

- Advertisement -

दोनों सड़क की लम्बाई 4 किलोमीटर लागत राशि 3 करोड़ 50 लागत से पुरा होगें। इन दोनों सड़क बन जानें से दर्जनों गाँव जिला मुख्यालय से डारेक्ट जुड़ जाये जायेगें। एवं वहां के आस पास लोगों को खेती करने के लिए बहुत सुविधा मिलेगी। और आस पास जो उधोग चल रहा है। उधोग के लिए बहुत सुविधा मिलेगी सड़क बन जाने से। दोनों सड़क का शिलान्यास हो जानें से गांव लोग बहुत उत्साहित हैं। शिलान्यास समारोह में जिला अध्यक्ष बुलन्द अख्तर हासमी, अकरम नुरी, मुखिया तनवीर आलम, पूर्व मुखिया जुनेद आलम, अब्बास आलम, सफी अख्तर, सरपंच शमशाद आलम, मंजर आलम व अन्य मौजूद थे।

अबू फ़रहान छोटू
कोशी की आस@किशनगंज

- Advertisement -