वर्तमान संकट के मद्येनजर मुफ्त राशन वितरण आरम्भ

0
56
- Advertisement -

किशनगंज जिले अंतर्गत कोचाधामन विधायक मुजाहिद आलम ने आज कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत बगलबाड़ी पंचायत के चरैया गाँव में नैयर डीलर के यहाँ मुफ्त राशन वितरण की शुरुआत की। साथ ही कमलपुर पंचायत के सतगोप टोला कमलपुर में श्याम लाल सिन्हा डीलर के यहाँ भी मुफ्त राशन वितरण की गई। सभी राशनकार्ड धारियों को एक महीने का मुफ्त व एक महीने का सरकारी रेट पर राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। राशनकार्ड धारियों को तीन महीनों तक मुफ्त अनाज सरकार देगी।

सभी लाभुकों को अगले माह से प्रति कार्ड एक किलो दाल मुफ्त दिया जायेगा। वितरण करने समय  कोचाधामन विधायक मुजाहिद आलम, जदयू प्रखंड अध्यक्ष दानिश इकबाल, कौशल कुमार सिन्हा, नकी हैदर, जसीम अख्तर, मनोज कुमार व अन्य उपस्थित थे।

- Advertisement -

अबू फरहान छोटू

कोशी की आस@किशनगंज

- Advertisement -