कोसी वासियों के लिये हैदराबाद / सिकंदराबाद जाना हुआ आसान।

0
481
- Advertisement -

स्पेशल डेस्क
कोसी की आस@कोसी

कोसी क्षेत्र के यात्रियों के लिए सिकंदराबाद जाना आसान हो गया। सिकंदराबाद-बरौनी-सिकंदराबाद साप्ताहिक ट्रेन (07009/07010) का विस्तार किया गया है। ट्रेन संख्या 07009 सिकंदराबाद से बरौनी 01 दिसंबर से 29 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार को कुल पाँच फेरा लगायेगी। वहीं ट्रेन संख्या 07010 बरौनी से सिकंदराबाद प्रत्येक बुधवार को 04 दिसंबर से 01 जनवरी तक कुल पाँच फेरा लगायेगी।

- Advertisement -

ट्रेन संख्या 07009 सिकंदराबाद से 22.15 बजे रात में प्रस्थान करने के बाद राउरकेला से 19.20 बजे, हटिया से 22.30 बजे, रांची से 23.00बजे, मूरी से 00.15 बजे, बोकारो से 01.30 बजे, चंद्रपुरा से 02.00बजे, गोमो से 02.25 बजे प्रस्थान करते हुए दिन के 11.40 AM बजे बरौनी पहुंचेगी।

वहीं ट्रेन संख्या 07010 का बरौनी से सुबह 07.10 बजे प्रस्थान करते हुए गोमो से 17.30, चंद्रपुरा से 18.05, बोकारो से 18.45, मूरी से 19.50, रांची से 21.25, हटिया से 21.45 व राउरकेला से 00.45 बजे प्रस्थान करते हुए दूसरी रात 22.40 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 07009/07010 में दो एसएलआर बॉगी, छह साधारण बॉगी, 10 स्लीपर बॉगी, चार- 3 एसी बॉगी, एक- 2 एसी सहित कुल 23 कोच रहेंगे।

Source- रेल इन्फो

- Advertisement -