कोशी क्षेत्र की जनसमस्याओं को लोकसभा में प्रमुखता से उठाया गया, स्थानीय सांसद दिनेश चंद्र यादव द्वारा

0
113
- Advertisement -

मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र के सांसद सह जदयू के वरिष्ठ नेता दिनेश चंद्र यादव ने लोकसभा में बजट सत्र पर चर्चा के दौरान बुधवार को जहाँ सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की, वहीं कोसी क्षेत्र की कई समस्याओं को रेखांकित करते हुए जनहित में इसके समाधान की मांग की।

सांसद ने कहा कि बिहार के सहरसा – मधेपुरा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर कैंसर, हृदयरोग, किडनी एवं लीवर रोगियों की संख्या दिन – प्रतिदिन बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि सरकार उन कारणों की जांच कराए, इस इलाके में काफी गरीबी है जिसके कारण लोग बाहर जाकर इलाज भी नहीं करा पाते हैं। इसलिए उन्होंने सरकार से सहरसा में नए एम्स की स्थापना कराने की मांग की।

- Advertisement -

सांसद श्री यादव ने कहा कि बिहार में दो करोड़ 86 लाख घरों में नल का जल पहुंचाने के लिए केंद्रीय बजट में जल-जीवन मिशन का प्रावधान किया गया है। बजट में पांच मत्स्यपालन केंद्र को विस्तारित करने की घोषणा की घोषणा की गई है। बिहार के कोसी नदी में बाढ़ एवं सीपेज के पानी के कारण पूर्वी कोसी तटबंध के पूर्वी हिस्से में सालों भर लाखों हेक्टेयर खेतों में पानी रहने से कृषि कार्य नहीं हो पाता। उन्होंने इस क्षेत्र में विकसित मत्स्यपालन खोलने की मांग की।

सरकार के एक सौ सैनिक विद्यालय खोलने के निर्णय का स्वागत करते हुए कोसी प्रमंडलीय मुख्यालय में सैनिक विद्यालय खोलने की उन्होंने मांग की। उन्होंने मधेपुरा में केंद्रीय विद्यालय नहीं रहने के कारण केंद्र सरकार के कर्मियों को बच्चों की पढ़ाई में हो रही कठिनाई की चर्चा करते हुए केंद्रीय विद्यालय खोलने का आग्रह किया।

साथ ही मधेपुरा जिला मुख्यालय तक वैशाली एक्सप्रेस, हमसफर गाड़ी चलाने का आग्रह किया। उन्होंने बरौनी में उर्वरक कारखाना खोलने की मांग करते हुए कहा कि मधेपुरा रेल कारखाना में सभी पार्ट-पुर्जे की मैन्युफैक्चरिग करने तथा मधेपुरा रेल इंजन कारखाना को पूर्णरूपेण चलाने की मांग की। सांसद ने किसानों को कृषि सामग्री व यंत्र ब्याजमुक्त मुहैया कराने, वृद्धजनों को कम-से-कम तीन हजार मासिक पेशन देने की योजना प्रारंभ करने की घोषणा की। सांसद ने इसके अलावा बिहार में हो रहे महत्वपूर्ण कार्य को शीघ्र पूरा करने की मांग की है। वहीं सांसद द्वारा लोकसभा में उठाये गए जनहित के मुद्दे का स्थानीय लोगों ने जोरदार स्वागत किया और हर्ष जताया।

रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा

- Advertisement -