लखीसराय: विशेष कैंप में लोग करा रहे मधुमेह व रक्तचाप की जांच

0
58
- Advertisement -

_गैरसंचारी रोगों के प्रति जागरूकता लाने वाले स्वास्थ्यकर्मी होंगे पुरस्कृत_

लखीसराय :- जिला में गैरसंचारी रोग से प्रभावित व्यक्तियों का स्क्रीनिंग अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इसको लेकर जिला के सभी प्रखंडों में प्रखंड के सामुदायिक उत्प्रेरक व सभी आशा फैसिलीटेटरों के साथ बैठक का आयोजन सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। जिला अस्पताल सहित प्राथमिक स्वास्थ्य व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर गैरसंचारी रोगों की जांच के लिए विशेष शिविर लगाये गये हैं।

- Advertisement -

इन शिविरों पर रोजाना बड़ी संख्या में महिला व पुरुष आकर रक्तचाप व मधुमेह की जांच करा रहे हैं। इसके अलावा कैंसर की भी जांच की जा रही है। सिविल सर्जन डॉ सुरेश शरण ने बताया गैर संचारी रोगों की जांच के लिए लगाये गये विशेष कैंप में मधुमेह व रक्तचाप व अन्य गैरसंचारी रोगों की जांच की जा रही है। इसके साथ ही कैंसर को लेकर भी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। आशाओं द्वारा कार्यक्षेत्र के सभी परिवार का फैमिली फोल्डर भरने का निर्देश दिया गया है। प्रत्येक परिवार के 30 साल की उम्र से अधिक आयु के सदस्यों का सीबीएसी फॉर्म भरा जा रहा है।

एक व्यक्ति का सीबीसी फॉर्म एक बार ही भरा जायेगा। इस फॉर्म को आशा अपने कार्यक्षेत्र की एएनएम को सौंपेंगी। उन्होंने बताया गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग करने के लिए 15 मार्च तक कैंप लगाया जाएगा। यह कैंप सभी अतिरिक्त प्राथमिक स्वस्थ्य केन्द्रों, शहरी स्वास्थ्य केन्द्रों एवं उपकेंद्रों सहित सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर लगाया गया है। उन्होंने बताया एनएनएम को सप्ताह में न्यूनतम 75 लोगों की गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग करने की जिम्मेदारी दी गयी है। स्क्रीनिंग के बाद संदेहास्पद रोगियों को निकटतम अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बीमारी की पुष्टि एवं उपचार के लिए भेजा जा रहा है। गैरसंचारी रोगों के प्रति जागरूकता व जीवनशैली में सकारात्मक परिवर्तन लाने की दिशा में गैरसंचारी रोगों के प्रति जागरूकता लाने वाले स्वास्थ्यकर्मियों के बीच पुरस्कार वितरण भी किया जायेगा।

रितेश हन्नी
कोशी की आस@लखीसराय

- Advertisement -