लखीसराय: जिला स्तर पर परिवार नियोजन में बेहतरीन कार्य करने वालों को किया गया सम्मानित

0
87
- Advertisement -

_सिविल सर्जन की अध्यक्षता में आयोजित किया गया कार्यक्रम_

लखीसराय – जिला स्वास्थ्य समिति के सभागार में परिवार नियोजन को लेकर किये जाने वाले कार्यों को लेकर बेहतरीन काम करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को सम्मानित किया गया। सिविल सर्जन डॉ सुरेश शरण की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन कर स्वास्थ्य​कर्मियों सहित आंगनबाड़ी सेविकाओं को मोमेंटो भी दिया गया। सिविल सर्जन ने कहा कि इस सम्मान से स्वास्थ्यकर्मियों को प्रोत्साहन मिलेगा और भविष्य में वे बेहतर परिणाम हासिल कर सकेंगे। कार्यक्रम के दौरान महिला बंध्याकरण में सर्वश्रेष्ठ उत्प्रेरक के रूप में जिला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की आशा चित्रलेखा कुमारी को सम्मानित किया गया।

- Advertisement -

वहीं पुरुष नसबंदी में सर्वश्रेष्ठ उत्प्रेरक के रूप में पुष्पा कुमारी को सम्मानित किया गया। प्रसव पश्चात बंध्याकरण में सर्वश्रेष्ठ उत्प्रेरक का पुरस्कार हलसी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की किरण देवी, गर्भपात उपरांत बंध्याकरण में सर्वश्रेष्ठ उत्प्रेरक के रूप में आशा पप्पी कुमारी, प्रसव उपरांत कॉपर टी लगवाने के लिए सर्वश्रेष्ठ उत्प्रेरक मीना कुमारी, अंतराल आइयूसीडी में सर्वश्रेष्ठ उत्प्रेरक आशा सरिता कुमारी, अंतरा सूई में सर्वश्रेष्ठ उत्प्रेरक मालती कुमारी, प्रसव उपरांत आइयूसीडी में सर्वश्रेष्ठ सेवा प्रदाता रामगढ़चौक की एएनएम संगीता कुमारी, सर्वश्रेष्ठ महिला बंध्याकरण में सेवा प्रदाता डॉ प्रकाश चंद्र वर्मा, पुरुष नसबंदी करने वाले श्रेष्ठ चिकित्सा पदाधिकारी सेवा प्रदाता डॉ सत्यम कुमार, पुरुष नसबंदी करने वाले सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा पदाधिकारी सेवा प्रदाता डॉ अशोक कुमार को सम्मानित किया गया।

इस दौरान परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत सप्ताह में दी जाने वाली फि​क्स डे सर्विसेज जिसमें परिवार नियोजन के स्थायी और अस्थायी तरीके शामिल हैं, उन सेवाओं में गुणवत्ता लाने के मद्देनजर संक्रमण फ्री सेवा प्रदान करने को लेकर एक कार्यशाला का भी आयोजन किया गया। केयर इंडिया के डीटीएल नावेद उर रहमान ने बताया कि स्थायी विकल्प के लिए आॅपरेशन थियेटर की जरूरत होती है। इस दिशा में आॅपरेशन थियेटर को लेकर आवश्यक बातों पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया था। जिसमें आॅपरेशन थियेटर की साफ सफाई व आवश्यक उपकरणों व दवाईयों की जरूरत पर बल दिया गया।

जिला तकनीकी पदाधिकारी फैसिलीटीज डॉ भावना ने बताया कि फिक्सड डे स्टेटिक सर्विस के बोर में दो दिन स्थायी सेवाएं दी जायेंगी। स्थायी विधि की सेवाएं प्रतिदिन दी जायेगी। इसके अलावा उन्होंने आॅरेशन थियेटर की साफा सफाई पर भी चर्चा की। परिवार नियोजन समन्वयक अनुराग गुंजन ने फिक्स डे सर्विस के प्रारूप पर चर्चा करते हुए कहा कि सभी सर्वप्रथम लाभार्थी का पंजीकरण को प्रक्रिया होगी। उसके बाद कांउसलिंग की प्रक्रिया होगी ओर लाभीर्थी का जांच होगा जांच के पश्चात लाभुक को सेवा दी जायेगी।

- Advertisement -