लखिसराय जिले के शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों के सभी प्राथमिक, सामुदायिक व अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्रों पर विशेष कैंप लगाकर मुधमेह व रक्तचाप रोगियों का इलाज किया जा रहा है। तीन कार्यदिवस पर ये विशेष कैंप लगाये जाने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग की ओर से दिया गया है। गैरसंचारी रोगों की जांच को लेकर 15 मार्च तक प्रत्येक सोमवार, गुरुवार एवं शनिवार को विशेष कैंप का आयोजन किया जाना है। सिविल सर्जन डॉ सुरेश शरण ने बताया इन कार्यदिवस में प्रत्येक एएनएम जिन्हें एंड्रॉयड टैबलेट दिया गया है, वे अपने अपने स्वास्थ्य केंद्र पर गैरसंचारी रोग कैंप आयोजित करेंगी। इसके साथ ही संबंधित आशा कार्यकर्ता अपने अपने पोषक क्षेत्र से सीबीएसी फॉर्म के साथ चिन्हित व्यक्तियों को कैंप भी लाना सुनिश्चित करेंगी। चिन्हित व्यक्तियों की स्क्रीनिंग कैंप में की जानी है।
टेबलेट के माध्यम से भरा जाना है सीबीएसी फॉर्म
रक्तचाप अथवा मधुमेह रोग होने की स्थिति मेें मरीजों को अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रेफर किया जा रहा है। कैंसर या गंभीर रोग की स्थिति होने पर मरीजों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय या चिकित्सा महाविद्यालय रेफर करने के लिए कहा गया है। अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर उच्च रक्तचाप अथवा मधुमेह, मुंह का कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर रोग होने की स्थिति में पहले चिकित्सा अधिकारी मरीज का उपचार करेंगे। इसके साथ ही उनके रेफर करने की व्यवस्था की जायेगी। प्रत्येक कार्य दिवस में एएनएम कम से कम 25 सीबीएसी फॉर्म की प्रविष्टि टेबलेट के माध्यम से भरेंगी और प्रविष्टि के माध्यम से चिन्हित व्यक्तियों की स्क्रीनिंग करने का निर्देश दिया गया है।
द्वारा- रितेश : हन्नी
कोशी की आस@लखिसराय