मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज प्रखंड अंतर्गत शाहजादपुर निवासी आशीष कुमार बाबुल को अपराध विरोधी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनवत सिंह राठौर ने अखिल भारतीय अपराध विरोधी मोर्चा के युवा प्रदेश महासचिव पद पर नियुक्त किया है।
नियुक्ति के बाद अपराध विरोधी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राठौर ने कहा कि आशीष कुमार बाबुल लगातार भ्रष्टाचार के मुद्दे को उठाते रहे हैं, उनके इसी बेबाकी को देखते हुए, ये जिम्मेदारी दी गई है।
वहीं अपराध विरोधी मोर्चा के युवा प्रदेश महासचिव पद पर नियुक्त होने के बाद आशीष कुमार बाबुल ने कहा कि राष्ट्रवादी जन लोक पार्टी के जिला अध्यक्ष होने के नाते मैं लगातार भ्रष्टाचार के मुद्दे को उठाते रहा हूँ, चाहे मनरेगा, नल जल योजना हो या आवास योजना हो। हम सभी मुद्दे को उठाते रहे हैं और अब मेरे साथ एक अपराध विरोधी संगठन का भी सपोर्ट है तो अब और बेबाकी से काम करूंगा चाहे किसी भी क्षेत्र में भ्रष्टाचार हो। जहाँ से भी भ्रष्टाचार की बू आएगी वहाँ दीवार बन कर खड़ा हो जाऊंगा।
राहुल यादव
कोशी की आस@मधेपुरा