आचार संहिता लगते ही उतरने लगे बैनर-पोस्टर, प्रशासन हरकत में।

0
188
- Advertisement -

मधेपुरा : बिहार विधान सभा चुनाव की तिथि घोषित होते ही आदर्श आचार संहिता पूरे बिहार में लागू हो गया।शनिवार को आचार्य संहिता लागू होते ही अनुमंडल मुख्यालय सहित सभी प्रखंडों से बैनर पोस्टर प्रशासन के द्वारा हटाया जा रहा है। जगह जगह राजनीतिक दलों एवं राज्य सरकार द्वारा लगाए गए होल्डिंग बैनर को हटाया जा रहा है।

यह अभियान तेजी से प्रशासन के द्वारा चलाया जा रहा है।शुक्रवार की दोपहर से ही अंचलाधिकारी सहित कई अन्य प्रशासनिक टीम के द्वारा होर्डिंग बैनर पोस्टर हटाने का कार्य किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि अनुमंडल मुख्यालय क्षेत्र के पटेल चौक सरयुग चौक बैंक चौक कॉलेज चौक सहित अन्य सभी सार्वजनिक स्थलों से बैनर पोस्टर हार्डिंग को उतारा गया है।

- Advertisement -

प्रीतम कुमार
कोशी की आस@उदाकिशनगंज,मधेपुरा

- Advertisement -