मधेपुरा : अलाव जलाने को लेकर जिला प्रशासन और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के दिशा-निर्देशों के बीच सर्द मौसम में अलाव ही ठंड से बचाव का सहारा बना। मधेपुरा जिले के मुरलीगंज के दुर्गा स्थान चौक पर स्थानीय लोग बढ़ते ठंड का प्रकोप को देखते हुए अलाव जलाकर अपने शरीर को गर्म करने को आतुर हो जाते हैं। यहां तक एन एच 107 से गुजरने वाले राहगीर भी अलाव को देख पहले अपने शरीर को गर्म करने में लोग लग जाते हैं।
कपकपाती ठंड से बचाव के लिए दर्जनों युवा एवं बुजुर्ग अलाव तापते नजर आए। वहीं बच्चों सहित सड़कों से गुजरने वाले राहगीरों के अलावा बसों और ट्रेनों में सफर करने वाले मुसाफिरों को ठंड से काफी परेशानी उठानी पड़ी। आपको बताते चले कि सर्द हवाओं के साथ रविवार को को अधिकतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान लगभग रात्रि में 9 डिग्री सेल्यिस रहने लगा। इससे पहले बीते कुछ दिन पूर्व अधिकतम तापमान 16डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 13 डिग्री सेल्सियस था।
सर्दी के सितम के बीच अन्य क्षेत्रों में भी सड़कों पर दुपहियों से गुजरने वाले लोग ठिठुरते हुए गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आ रहे हैं। ऐसे मौसम में स्कूलों की छुट्टी होने से हजारों छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को बड़ी राहत मिली। वहीं अलाव तापते सौरभ कुमार ने कहा ठंड अत्यधिक बढ़ रही है जिसके कारण सभी अभिभवाको से अनुरोध है कि अपने अपने परिवार वालो के साथ घर मे ही अधिक समय व्यतीत करें।
वहीं बंटी ने कहा कहा भी जाता है ठंड के मौसम में ऊनी वस्त्र से लिपटे रहे।तो वहीं राहुल ने कहा आज जिस तरह से ठंड बढ़ती जा रही है इस ठंड में कई युवा एवं युवतियों ने नए वर्ष में घूमने की योजना बना रहे हैं तो उनसे खास आग्रह कर रहा हूँ बढ़ते ठंड के प्रकोप से बचे मौसम में सुधार हो तब कोशिश करें घूमने का योजना बनावे। चूंकि कोरोना काल का भी समय चल रहा है, इसलिए मास्क पहनें, हमेशा दो गज की दूरी बनाए रखें एवं हाथ को थोड़े-थोड़े अंतराल पर धोते रहे।
जगदीप कुमार
कोशी की आस@मधेपुरा