अग्निशामक दल द्वारा ग्रामवासियों के अग्नि से सुरक्षा हेतु मॉक ड्रिल

0
93
- Advertisement -

मधेपुरा सदर ब्लॉक अंतर्गत ग्रामपंचायत मदनपुर वार्ड 13 में वार्ड सदस्य सोनेलाल यादव के देख रेख में अग्निशामक दल के द्वारा ग्रामवासियों को अग्नि सुरक्षा का प्रचार प्रसार एवं मॉक ड्रिल किया गया।

मॉक ड्रिल उद्देश्य अचानक आग लगने से कैसे बुझाया जाय, गैस सिलेंडर में आग लगने पर सूती कपड़े भिगोकर कैसे बुझाया जाय एवं महिलाओं से कहा गया कि खाना बनाते समय एक बाल्टी में पानी भरकर चूल्हा के पास रखें एवं 8:00 बजे से पहले खाना बनाकर चूल्हा में पानी डाल दें।

- Advertisement -

साथ ही अग्निशामक यंत्र एवं भूकंप के बारे में संपूर्ण जानकारी दी गई एवं किसान भाइयों को गेहूं की तैयारी करने में सावधानी पूर्वक करने के लिए कहां गया जिसमें मुख्य रूप से अग्निशामक पदाधिकारी भगवान पासवान, शिव शंकर कुमार, वार्ड नंबर 15 वार्ड सदस्य बबीता देवी, जय कृष्ण कुमार, भूपेंद्र पासवान, श्यामल पासवान, रिंकू पासवान, प्रमिला देवी, अजय पासवान, अरविंद यादव, राजदीप यादव, सुधांशु यादव एवं सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

राहुल यादव
कोशी की आस@मधेपुरा

- Advertisement -