मधेपुरा : अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए चौसा के जनता उच्च विद्यालय में बैठक आयोजित कर स्वयसेवक सहित अन्य लोगों के द्वारा हस्ताक्षर कराने का निर्णय लिया गया।
राम मंदिर निर्माण लेकर की लगातार विभिन्न पंचायत में बैठक कर विभिन्न महत्वपूर्ण बिषय पर चर्चा करतें हुए खंड कार्यवाहक गोपाल साह, जिला कार्यवाहक दिलीप कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष चौसा अरूण मंडल, भाजपा के वरीय नेता नेता यदुनंदन यादव सहित ने बताया कि जनता उच्च विधालय चौसा के प्रागंण में बैठक राममंदिर निर्माण कार्य को लेकर कई अहम फैसले लिए गए।
वही चक्रधर मेहता ने बताया कि हमलोग कमिटी बनाकर जल्द सभी पंचायत में जाकर राममंदिर निर्माण हेतु सभी हिदुओं भाइयों से सहयोग करनें की अपील करेंगे। वही मुखिया प्रतिनिधि अरजपुर पशिचमी सुबधो मंडल ने बताया कि हमारें यहाँ सभी लोग बैठक के लिए 23दिसंबर को जा रहें हमारे पूरी तैयारी है राम मंदिर में सहयोग करूंगा ।
बैठक में शामिल हुए ये लोग शारारिक प्रभाव चौसा केशव कुमार, सुबोध सिहं, पप्पू सिंह, टुनटुन मेहता, ज्योतिष मेहता, धीरज मेहता, सुबोध मंडल, बीरेंद्र कुमार, सुभाष साह, फूलौत से बिरेन्द्र सिहं सहित सैकड़ों लोगों मोजूद थे।
राहुल यादव
कोशी की आस@मधेपुरा