बैजनाथपुर-दौरम-मधेपुरा रेलखंड में कार्य प्रगति के कारण कुछ ट्रैन प्रभावित रहेगा

0
185
- Advertisement -

भारतीय रेल, पूर्व मध्य रेल
बैजनाथपुर-दौरम मधेपुरा रेल खंड में हो रही अवसंरचना उन्नयन संबंधी कार्य के कारण कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। समस्तीपुर मंडल के अंतर्गत सहरसा-दौरम मधेपुरा रेलखंड में बैजनाथपुर और दौरम मधेपुरा के बीच समपार संख्या 94A, 97 तथा 98 के उन्मूलन हेतु आगामी दिनांक 07 मार्च, 17 मार्च और 24 मार्च, 2020 को वहां प्रीकास्ट स्लैब और आरसीसी सेगमेंट बॉक्स लगाए जाएंगे जिसके कारण कुछ ट्रेनों का परिचालन निम्नानुसार प्रभावित रहेगा-

- Advertisement -

(Pic source:twitter indian railway)

जिन ट्रेनों को निरस्त किया गया है वे इस प्रकार हैं:
(1) 55570/55569 सहरसा-दौरम मधेपुरा-सहरसा पैसेंजर यात्रा प्रारंभ तिथि 07.03.2020,17.03.2020 और 24.03.2020 को निरस्त रहेगी।

पुनर्निर्धारण:-
(1)75261 पूर्णिया-सहरसा पैसेंजर यात्रा प्रारंभ तिथि 07.03.2020, 17.03.2020 और 24.03.2020 को 210 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएगी।

नियंत्रण:-
(1) 15284 जयनगर-कटिहार-मनिहारी जानकी एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ तिथि 07.03.2020, 17.03.2020 और 24.03.2020 को सलौना-बैजनाथपुर के बीच 135 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।

- Advertisement -