राहुल यादव
कोशी की आस@मधेपुरा
जिले के उदाकिशुनगंज अनुमान अंतर्गत चौसा प्रखंड के घोसई पंचायत की पीड़ित महिला रूपा देवी (काल्पनिक नाम) उम्र करीब 25वर्ष के साथ बलात्कार करने के आरोप में 52 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति को ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया। पीड़ित महिला के अनुसार शनिवार की देर रात्रि जब वह अपने बच्चे को शौच के लिए बाहर लेकर गई हुई थी। उसी दौरान गांव के ही 52 वर्षीय गप्पू शर्मा (काल्पनिक नाम) ने उसके साथ जबरन बलात्कार किया।
बलात्कार का विरोध करने पर महिला के साथ मारपीट भी की गई। हालांकि रविवार देर दोपहर तक आपसी समझौता का मामला चलता रहा लेकिन ग्रामीणों ने तमाम फैसले को दरकिनार करते हुए आरोपी वृद्ध को पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि पीड़िता के पति लंबे समय से बाहर रहकर मजदूरी करते हैं और महिला अपने बाल बच्चे के साथ घर में रहती है। इसी दौरान अकेलापन का फायदा उठाते हुए तथा अपनी उम्र सीमा तथा इज्जत प्रतिष्ठा को दांव पर लगाते हुए रिश्ते में लगने वाली भाभो के साथ इस घटना को अंजाम दिया।
वही पीड़िता के द्वारा हो-हल्ला किए जाने के बाद आसपास के ग्रामीणों ने उक्त व्यक्ति को रंगे हाथ पकड़ लिया तथा देर दोपहर तक आपसी समझौता का दौर चलता रहा आपसी समझौता का दौर चलने के दौरान ही आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। वही पीड़िता को चौसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डाँ राजेश यादव द्वारा प्राथमिक उपचार उपरांत बेहतर इलाज के लिए मधेपुरा रेफर कर दिया गया।
इस बावत चौसा थानाध्यक्ष महेश रजक ने बताया कि पीड़ित महिला के द्वारा आवेदन मिला है, जाँच कर दोषी व्यक्ति को जेल भेजा जायेगा तथा उचित कानूनी कार्यवाही की जाएगी।