- Advertisement -
सोनू आलम / बलराम कुमार
बिहार में लगभग सभी जिले में प्रवेक्षिकाएँ की बहाली 10 जून को निकाली गई थी, जिसका समय बढाकर 10 जुलाई कर दिया था लेकिन आजतक ऑनलाइन आवेदन हेतु वेबसाइट ओपेन नहीं हो पाई है। मामला सुपौल और मधेपुरा जिले की है। जानकारी अनुसार मधेपुरा में 26 जून तक कुछ आवेदन ऑफलाइन जमा लिया जा चुका है।
- Advertisement -
सुपौल या मधेपुरा जिले में आजतक ऑनलाइन आवेदन हेतु वेबसाइट ओपेन नहीं हो पाने के कारण समाज कल्याण (icds) बिहार पटना के द्वारा 5 जुलाई को लेटर जारी कर सभी जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को आदेश दिया जाता है कि सुपौल और मधेपुरा जिले को छोड़कर सभी जिले में 25 जुलाई तक आवेदन लिया जा सकता है। इसे अफसरशाही कहे या तानाशाही या फिर लापरवाही जिसके वजह से सुपौल और मधेपुरा के लोगों को मुश्किलों का सामना कडना पड़ रहा है।
- Advertisement -