बीडीरणपाल दक्षिणी क्षेत्र के पंचायत समिति सदस्य का अपाचे मोटरसाइकिल दरवाजे पर से हुई चोरी

0
234
- Advertisement -

मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के बीडीरणपाल पंचायत के दक्षिणी क्षेत्र के पंचायत समिति सदस्य अंसारुल खान की BR11AH7991, इंजन नंबर AE7GJ2952556 एवं चेचिस नंबर MD637AE71J2G54558 नंबर की लाल रंग की अपाचे मोटरसाइकिल सोमवार की रात चोरी हो गई।

- Advertisement -

इस संबंध में पंचायत समिति सदस्य अंसार उल खान ने मंगलवार को बिहारीगंज थाने को आवेदन दिया है। आवेदन के अनुसार वे सोमवार की रात्रि करीब 10 बजे अपना मोटरसाइकिल दरवाजे पर लगा कर अपने घर में सो गए।सुबह जब वे उठे तो देखा की मोटरसाइकिल गायब थी। काफी खोजबीन करने पर भी कहीं कुछ पता नहीं चला। उन्होंने अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में आवेदन देते हुए बरामदगी की गुहार लगा है।

प्रीतम कुमार
कोशी की आस@उदाकिशुनगंज,मधेपुरा

- Advertisement -